ककरही।
आज परसा उर्फ अगलहवआ, ककरही के मदरसा अलजामियतुर्रज़ा एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एकेडमी के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, सुबह ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और हिंदुस्तान-ज़िंदाबाद सहित अन्य देशभक्ति के नारे लगाए गए। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगारंग विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसके बाद उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर एकेडमी के डायरेक्टर मौलाना इमरान अहमद अमजदी ने देश की आज़ादी दिलाने वाले लौह पुरुषों की कुर्बानी के बारे में बच्चों को बताया।
एडवोकेट हाफ़िज़ इम्तियाज अहमद ने भी देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में हाफ़िज़ साबिर अली, हाफ़िज़ अशफ़ाक अहमद, हाफ़िज़ वसी अहमद, हाफ़िज़ सैय्यद अली, जनाब ऐनुद्दीन उर्फ पुलुल्लू तथा जनाब मोहम्मद इस्लाम उर्फ चुन्ने साहब आदि उपस्थित रहे।