गोला बाजार, गोरखपुर। उपनगर गोला में आज पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस पर ईद मिलाद-उन-नबी का जश्न बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर उपनगर के दोनों मदरसों सहित अन्य कई कमेटियों ने जुलूस ए मुहम्मदी निकाला।
डाक बंगला रोड स्थित मदरसा जामिया रिज़्विया अहले सुन्नत का जुलूस आज सुबह 8 बजे जामिया के सहन में सलाम पढ़ कर प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ क़ादरी की अध्यक्षता में जामिया के मेन गेट से निकला। और ईदगाह, चौक, मेन चौक, सराय, थाना होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंच कर वापस लौटा फिर सिनेमा मोड़, पुराना गांधी आश्रम, गौशाला मुहल्ला होते हुए चंद चौराहा पहुंचने के बाद जामिया की तरफ वापस हुआ। और लगभग 11.30 बजे वापस जामिया पहुंचा। जहां महफ़िल मिलाद का आयोजन हुआ, क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती शोऐब रज़ा साहब ने जुलूस ए मुहम्मदी की तारीखी हैसियत पर रोशनी डाली, आप के बयान के बाद सलात व सलाम पढ़ा गया और मुल्क व मिल्लत में अमन व सुकून आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए की गई दुआ।
जुलूस में जामिया के बच्चों, शिक्षकों; मौलाना हामिद अली, मौलाना रियाज़ अहमद, क़ारी ग्यासुद्दीन बरकाती, मास्टर अब्बास शेख़, मास्टर मो० उमर(राजू), मास्टर मो० शाहिद रज़ा, श्री रफीक़ अहमद, मास्टर कमरुद्दीन, मुफ्ती शोऐब रज़ा, श्रीमती ज़रीना खातून, शबीना बानो, रेशमा बानो, गुलअफशां बानो आदि एवं जामिया कमेटी के सदस्यों सहित कस्बे के सम्मानित लोग भी शामिल रहें।
जुलूस के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ क़ादरी ने पुलिस प्रशासन और आम जनता को दिया धन्यवाद।