गोरखपुर: (हमारी आवाज़)
उपनगर गोला बाज़ार में स्थित मदरसा जामिया रिज्विया अहल-ए-सुन्नत में आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित हुआ।
प्रातः काल लगभग 10 बजे मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार स्वर्णकार (सभासद वार्ड नं० 18) ने झंडा रोहण कर समारोह का शुभारंभ किया, तत पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों की जयकारे लगाए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जामिया के विद्यार्थियों ने देश प्रेमी गीत गायें और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर नमन करते हुए उन्हें भावांजली अर्पित की। जामिया के शिक्षार्थियों ने उर्दू, हिन्दी एवं अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में स्वतंत्रता संग्रामों पर प्रकाश डाला।
जामिया के अध्यापक मुफ्ती शोऐब रज़ा साहब ने अपने संबोधन में कहा कि “यह देश हमारा है, हम इस देश के अभिन्न अंग हैं, हमें आपसी भाईचारा कायम रखते हुए अपने इस देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना चाहिए तथा नफ़रती तत्वों की बातों पर कान नही धरना चाहिए तभी जाकर हमारे उन वीर योद्धाओं का सपना साकार होगा।”
अंत में जामिया के प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ क़ादरी साहब ने कार्यक्रम मे सम्मिलित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
जामिया में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया; जिसमें कक्षा चार की छात्रा तरन्नुम बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा सात की छात्रा माह नूर एवं कक्षा 3 की छात्रा लारैब बानो ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, विशिष्ट अतिथि मा० जमील अहमद खां एवं मा० कमाल खान ने उन बच्चों को शील्ड प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पुरस्कार वितरण का दृश्य
इस अवसर पर जामिया के सभी विद्यार्थियों, शिक्षक गण एवं अनेक अभिभावकगण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य रूप से मौलाना हामिद अली, मौलाना रियाज़ अहमद शम्सी, क़ारी ग्यासुद्दीन बरकाती, श्री इम्तियाज अहमद, मा० समीउल्लाह, मा० मोहम्मद उमर, मा० मोहम्मद अब्बास, मा० शाहिद रज़ा, मा० रमज़ान अली, श्री मो० रफ़ीक़ एवं श्री कमरूद्दीन साहब आदि उपस्थित रहे।