गोरखपुर

कर्बला के 72 शहीदों की याद में 72 जरूरतमंदों में बांटा राशन

गोरखपुर। कर्बला के 72 शहीदों की याद में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने गुरुवार को जाफ़रा बाज़ार में 72 जरूरतमंदों में एक हफ्ते का राशन बांटा। कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि अबकी साल कमेटी नेक कामों के जरिए कर्बला के शहीदों की बारगाह में खिराज-ए-अकीदत पेश कर रही है। इस मौके पर सोहराब खान, शकील शाही, आफताब अहमद, फ़ैजान करीम, मिन्नत गोरखपुरी, मो. अनीस एडवोकेट, वकील शाही, राजू सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *