बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। बाराबंकी रामनगर हाईवे के मसौली चौराहा पर सड़क दुघर्टना में एक बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए है।जिनको सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है।एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी मोहम्मद सरिक पुत्र खालिक 38 वर्षीय, ओमकार पुत्र गुल्ले 35 वर्षीय और अली हंसन 60 वर्षीय तीनों लोग बाइक पर से मसौली चौराहा पर आ रहे थे कि पीछे अज्ञात डिजायर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारकर भाग निकली। बाइक सवार सवार तीनो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सारिक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सारिक को गम्भीर चौट लगने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।