बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। विधानसभा रामनगर के शाहपुर गांव में पूर्व बी डी सी अस्माकीम निधन की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने पहुंचकर कर परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
विधान सभा रामनगर के अन्तर्गत ग्राम शाहपुर मे पूर्व बीडीसी बाबा कमलेश यादव के देहांत उपरांत उनकी शोकसभा मे विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई पहुंचकर शोक-संवेदना व्यक्ति किया।श्री किदवई ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, अखिलेश यादव,कृष्ण यादव ,प्रेमचंद वर्मा, श्री केशन यादव ,रमापति यादव , अखिलेश यादव डॉ वेद प्रकाश ,एवं मंसाराम यादव आदि सभी लोग शामिल हुए।