बाइक सवार तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार।
अपराधी बेखौफ, मारकर है, बाइक सवार तीन बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद।
बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड बरसाई भाजपा नेता पर गोलियां। पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी।
मृतक अनुज चौधरी सम्भल जनपद के असमोली ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके हैं। मझोला थाना क्षेत्र का मामला। वारदात का लाइव वीडियो वायरल।
पुलिस ने बताया आपसी रंजिश का मामला
मुरादाबाद एसएसपी ने प्रकरण को आपसी रंजिश बताते हुए बाइट दी कि:
उपरोक्त प्रकरण में आपसी रंजिश का विवाद था, 04 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये 05 टीमें गठित की गई हैं। वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।