बाराबंकी

बाराबंकी: भारत के स्वाधीनता आंदोलन की 9 अगस्त वह ऐतिहासिक तारिख हैं…

  • जिस दिन देश की आजादी के लिये गांधी जी की अगुवाई में निर्णायक आखिरी संघर्ष का ऐलान किया गया था: तनुज पुनिया

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। भारत के स्वाधीनता आंदोलन की 9 अगस्त वह ऐतिहासिक तारिख हैं जिस दिन देश की आजादी के लिये गांधी जी की अगुवाई में निर्णायक आखिरी संघर्ष का ऐलान किया गया था पर एक दिन पहले 8 अगस्त को गांधी जी सहित सभी कांग्रेस नेताओं को अंग्रेजी हुकूमत ने बंदी बना लिया था इसलिये इस आन्दोलन में अधिकांश भागीदारी जन सामान्य की रही। जन सामान्य की भागीदारी के कारण इस आन्दोलन को अगस्त क्रान्ति का नाम मिला आजादी के इतिहास में 9 अगस्त की दो ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्मृतियां जुड़ी है एक 9 अगस्त 1925 को जिस दिन क्रान्तिकारी आन्दोलन को तेजी देने के लिये काकोरी स्टेशन पर क्रान्तिकारियों द्वारा सरकारी खजाना लूटा गया और इसी तिथि 9 अगस्त 1942 को जब गांधी जी द्वारा स्वाधीनता के सूर्योदय के लिये निर्णायक लड़ाई अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की गयी जिसने इंग्लैण्ड तक अंग्रजी साम्राज्य की नींव हिला दी और अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया।आज अगस्त क्रान्ति जिन्दाबाद के शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित करते हुए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज अगस्त क्रान्ति अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत के ऐतिहासिक दिन स्वतंत्रता सेनानी परिवारजनों को अंगवस्त्र डालकर माला पहनाकर सम्मानित करने के पश्चात् कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम जिन्हें सम्मानित कर रहे हैं उनके पुरखों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी की खुली जिंदगी और सांस लेने का अवसर दिया हैं आज हम दिल की गहराइयों इनका सम्मान करते हैं आज मध्यजोन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के धीरज सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रवणी कुमार, जमील-उर-रहमान, मो. अरशद, स्वतंत्र भूषण, अनिल कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, शिव बहादुर वर्मा को अंगवस्त्र डालकर माला पहनाकर सम्मानित किया हैं इसके लिये उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
अगस्त क्रान्ति के शहीदों पर आयोजित विचार गोष्ठी को मुख्य रूप से सेनानी परिवार के मो. मुइन अहमद, प्रवीण कुमार वर्मा, के.सी.श्रीवास्तव, मो. इरफान कुरैशी, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रमेश कश्यप, विजयपाल गौतम, रामकुमार लोधी, प्रीति शुक्ला, अजीत वर्मा, संजीव मिश्रा आदि कांग्रेसजनो ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *