- सपा पार्टी की जन पंचायत मीटिंग में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। विधानसभा सदर नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर में एक जन पंचायत के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास कार्यों का रिकॉर्ड टूटा था ।सपा की पूर्ववर्ती सरकार में जितने विकास कार्य हुए अभी तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतने विकास के कार्य नहीं हुए ।समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है उक्त विचार आज सदर नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र कस्बा शहाबपुर में व्यक्त किए। इसी प्रकार विधानसभा जैदपुर के अंतर्गत सेक्टर मसौली में पार्टी द्वारा आयोजित जन पंचायत कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई ने व्यक्त किए।
विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन से हमारे महापुरूषों ने अंग्रेज़ शासन के खिलाफ भारत छोड़ो को आंदोलन छेड़ा था। इसीलिए समाजवादी पार्टी ने देश व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जन अभियान की शुरुआत की है। क्योंकि अब देश एवं प्रदेश के भोली-भाली जनता बहुत परेशान हो चुकी है समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास ,रोजगार व शिक्षा की अंतिम किरण पहुंची थी लेकिन इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पूरे देश व प्रदेश के लोग पूरी तरह से परेशान हैं। आगामी लोकसभा के चुनाव में आप सभी लोग संगठित होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करें ताकि किसानों, मजदूरों ,छात्रों व महिलाओं के चेहरे पर पुनः मुस्कान आ सके।
विधानसभा जैदपुर के सभी सेक्टरों पर जन पंचायत का आयोजन सेक्टर प्रभारियों द्वारा किया गया तथा विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष उसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर जव्वाद अहमद,सिराज अली, गंगाराम विश्वकर्मा , समीर ,सालिग राम, इमरान पूर्व बी डी सी, वसीम अहमद अजीत कुमार कौशल किशोर, तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
जैदपुर विधानसभा क्षेत्र मसौली में उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मसौली ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव, सूरजपाल रावत, सेक्टर सह प्रभारी अंशु यादव, शाहिद अली,महिला सभा विधानसभा अध्यक्ष सीलम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सीमा वर्मा,फकीर अली अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, मनोरमा, नीतू सिंह, मीना कुमारी, राम अचल विश्वकर्मा,राजू गौतम, जगजीवन गौतम, विक्रम यादव, जगन्नाथ विश्वकर्मा, हनुमान गौतम,गुड्डू यादव, मनीष कुमार,अब्दुल बारी, मायाराम, सरफुद्दीन, हिसामुद्दीन,जगरूप वर्मा, चंद्र प्रकाश राजवंशी, अवध राम वर्मा, खुर्शीद लाइन, मोहम्मद रिजवान जकरिया, डॉक्टर बेहटा, मोहम्मद रफी समेत आदि लोग उपस्थित रहे।