शाहवर अली ग्रेंड फिनाले में होंगे शो स्टॉपर
इंदौर। देहलीज़ एडिशन-2 में शामिल होने के लिए शहर में मॉडलिंग एवं टैलेंट का ऑडिशन हुआ। जिसमें बच्चे,युवा और युवतियों ने मॉडलिंग का जौहर दिखाया। देहलीज़ एडिशन-2 के आर्गेनाइजर प्रशांत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया शहर की होटल सयाजी के टोपाज़ हॉल में ऑडिशन में बड़ी संख्या में उभरते मॉडल्स ने हिस्सा किया। लड़कियां सबसे ज़्यादा उत्साहित नज़र आईं। ऑडिशन में शामिल होने के लिए वे पूरी तरह से तैयारी से पहुंची। ऑडिशन में मॉडल्स ने मॉडलिंग, कैटवॉक आदि के माध्यम से अपने टेलेंट को प्रदर्शित किया। प्रशांत पांडेय ने बताया फाइनल मुकाबला अगले माह अगस्त में होगा। यहां से सिलेक्टेड मॉडल्स ग्रांड फिनाले में हिस्सा बनेंगे। बतौर ज्यूरी में मेकओवर आर्टिस्ट साहिल खान, सीनियर मॉडल शैफाली बामनिया, फिटनेस एक्सपर्ट नीलेश शर्मा शामिल रहे। शहर के एक्सपर्ट्स ने पार्टिसिपेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मॉडलिंग के टिप्स भी दिए। ऑडिशन में दिल्ली, भोपाल, उज्जैन, खंडवा, इंदौर के लड़के-लड़कियों ने भाग लिया। बॉलीवुड एक्टर और जाने माने सुपर मॉडल शाहवर अली ग्रेंड फिनाले में प्रोफेशनल शो के शो स्टॉपर रहेंगे।