गोरखपुर

दसवीं मोहर्रम पर नव व्यापार मंडल ने 80 ताजिया हुसैनी अखाड़े के उस्ताद, फनकारों को सम्मानित किया गया

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

दसवीं मोहर्रम मुकद्दस मौके पर गोरखपुर शहर के 80 ताजिया हुसैनी अखाड़े के उस्ताद, फनकारों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से किया गया।
नव व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशाद खान भोला के नेतृत्व में मुहर्रम उल हराम इंतजाम या कमेटी के स्टेज पर चेतना तिराहा गोलघर इस मौके पर प्रथम प्राइज दिया गया अब्दुल कादिर जटे पुर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया हनीफ सिविल लाइन और तीसरे नंबर पर रहे अब्दुल हमीद अहमदनगर
इस मौके पर शमशाद खान भोला ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम लोगों ने सकुशल शांति पूर्वक जुलूस निकालने वालों को सम्मानित किया है और गोरखपुर के पुलिस विभाग के जटे पुर चौकी प्रभारी स्पेक्टर कैंट से लेकर सीओ साहब से तमाम पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है अच्छा लग रहा हमें शांतिपूर्वक लोगों ने जुलूस निकाला हम लोग हर वर्ष करते हैं आगे भी करेंगे पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक चैनल के सभी बंधुओं का समाजसेवियों का शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीर करते हुए कहा कि इमामे हुसैन ने जो शहादत दी कर्बला में हो पूरी इंसानियत के लिए इस्लाम को बचाने के लिए शांति की स्थापना करने के लिए जालिम के खिलाफ जुल्म के खिलाफ खड़े होने का नाम इमामे हुसैन है।
विजय कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल एवं पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा ने संयुक्त रूप से कहा हम हिंदू मुसलमान सिख इसाई इस मंच पर तमाम समाज से इकट्ठा हुए हैं शांति और अमन के दामन को हाथों में पकड़े रखा और पूरी दुनिया को बताया जब भी जुल्म हो जाती हो तो उसके खिलाफ उठ खड़े हो और इमामे हुसैन सिर्फ मुसलमानों के नहीं क्योंकि जितने भी पीर पैगंबर दुनिया में संत फकीर आए सबका मकसद एक था इसलिए आज हम लोग इसमें शामिल हुए हैं तमाम जुलूस ओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर के ताजिया दार को मुबारकबाद आप लोगों की मेहनत रंग लाई शांतिपूर्वक जुलूस निकला।
टीपू खान रईस अहमद ने कहा कि मंच का जो शोभा है वह आप सब से है आप लोग आए शामिल हुए हम लोगों की वर्षों की मेहनत आज रंग ला रही है और गोल घर के अंदर एक गंगा जमुनी संस्कृति दिखाई देती है हिंदू मुसलमान साथ खड़ा है।
वाजिद अली मीडिया प्रभारी ने कहा कि हम सब आप तमाम ई आए हुए जुलूस में मेहमानों का स्वागत करते हैं और हमारे मंच पर जिन लोगों को सम्मानित किया हम उन से यही आशा करते की आगे भी अपना प्रदर्शन करते रहेंगे शांतिपूर्वक।
इस मौके पर विशेष तौर से छठी लाल गुप्ता ,अरविंद कुमार गुप्ता ,मनीष जयसवाल ,प्रकाश सिंह, इमरोज खान ,फरदीन खान, अमित झा झूले जिगर खान शानू खान हाफिज गुलाम अशरफ,उपस्थित रहे शकील अहमद साहब जिन्होंने मंच का संचालन किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *