गोरखपुर। मक्का व मदीना शरीफ़ (सऊदी अरब) की बीस दिवसीय यात्रा व उमरा कर हिन्दुस्तान लौटे शहर के नायब क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी का गुरुवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर जोरदार इस्तकबाल किया गया। फूल मालाओं का नज़राना पेश कर सैकड़ों लोगों ने शहर के नायब क़ाज़ी से दुआएं लीं। गले मिले। हाथ मिलाया। एयरपोर्ट से तुर्कमानपुर तक लोग साथ चले। अकीदतमंदों में खजूर व आबे जमजम बांटा गया। कई मुकद्दस तबर्रुकात की जियारत करवाई गई। आबे जमजम के अलावा दो और मुकद्दस पानी पिलाया गया।
बताते चलें कि कोरोना की वजह से उमरा यात्रा पर पाबंदी लगी हुई थी। काफी वक्त बाद उमरा यात्रा शुरु हो चुकी है। शहर के नायब क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी ने उमरा कर हिन्दुस्तान में अमनो अमान की दुआ मांगी। सऊदी अरब के मुकद्दस मकामत की अच्छी तरह से जियारत की। मक्का व मदीना शरीफ़ में देश विदेश के कई उलमा-ए-किराम से मुलाकात कर फ़ैज़ हासिल किया।
शहर के नायब क़ाज़ी का इस्तकबाल करने वालों में मुफ्ती मेराज अहमद, डॉ. ताज, हाफ़िज़ बदरे आलम निजामी, हाजी फ़ैज़ अली, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, मनोव्वर अहमद, हाफ़िज़ रहमत अली निजामी, हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी, एड. तौहीद अहमद, नूर मोहम्मद दानिश, एड. एस. एफ. अहमद, फ़ैज़ अहमद, आदिल अमीन, अब्दुल समद, कलीम अशरफ खान, क़ासिद रज़ा इस्माईली, निजामुद्दीन, अमन अली, जैनुल आबेदीन, मो. उस्मानी, सरफ़राज़ अंसारी, एड. शुएब अहमद आदि शामिल रहे।

