लखनऊ शैक्षिक संस्थानों से

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

  • 45 सूत्रीय मांग पत्र में अन्य बोर्डों की भांति परिषदीय विद्यालयों में भी संचालन का समय पांच घंटे किए जाने की मांग भी शामिल

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित 45 सूत्रीय मांग पत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए।निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए तथा पदोन्नति पर 17140/18150 न्यूनतम वेतनमान दिए जाए। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल द्वारा पदोन्नति शीघ्र करने, जनपदीय सामान्य स्थानांतरण किए जाने,पुरुष शिक्षकों के लिए पितृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान करने, एकल पुरुष अभिभावक होने की स्थिति में पुरुष शिक्षकों को बाल्य देखभाल अवकाश दिए जाने, अर्द्धदिवस आकस्मिक अवकाश दिए जाने, ग्रीष्मकाल में अन्य बोर्डों की तरह विद्यालय अवधि कम करने,अर्जित अवकाश प्रदान किए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को मांग पत्र में शामिल करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। मांग पत्र देते समय प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र तथा अरुणेंद्र कुमार वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *