बाराबंकी

बाराबंकी: मणिपुर हिंसा को लेकर AIMIM कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया ज्ञापन

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव ने मणिपुर हिंसा को लेकर जिला अधिकारी बाराबंकी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया दिया ज्ञापन साथ ही कहा कि मणिपुर राज्य से संबंधित एक वीडियो देश के समक्ष आया है जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ का जत्था सड़क पर से 2 महिलाओं को नगन अवस्था में खींचते हुए कहीं से ले जा रहे है वीडियो प्रदर्शित हो रहा है कि कुछ व्यक्ति महिलाओं के निजी अंगों पर हमला कर रहे हैं तो वही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी घिनौनी घटना कारित हुई है जिससे पूरे देश को शर्मसार किया इस वीडियो के आने के बाद देशभर के लोगों में रोष आक्रोश के साथी मणिपुर के मुख्यमंत्री के द्वारा इस घटना के संबंध में कोई ठोस कदम न उठाना संदेह पैदा करता है मणिपुर राज्य में बीते लगभग 80 दिनों से हो रही हिंसा में हजारों क्षेत्रीय लोग विस्थापित हुए सैकड़ों लोगों की मौतें साथ ही आगजनी लूटपाट तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाएं लगातार जारी है जिस पर 19 जुलाई 2023 को जारी वीडियो से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मणिपुर के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आना बहुत ही दुखद रहा जबकि इस दौरान प्रधानमंत्री ने 4 देशों का दौरा भी किया देश के प्रधानमंत्री एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री कि असंवेदनशीलता एवं अकर्मण्यता ने मणिपुर राज्य को हिंसा की आग में झोंक दिया जिस कारण महिलाओं के साथ शर्मनाक घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए इस मौके पर विकास श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष बाराबंकी,खतीब अल्वी महासचिव सेंट्रल यू0पी0,आबिद हुसैन सचिव सेंट्रल यू0पी0,अली अहमद पूर्व मुख्य महासचिव बाराबंकी,
मूईद अहमद सिद्दीकी जिला मीडिया प्रभारी बाराबंकी,मोहम्मद आदिल जिला सचिव बाराबंकी,
मसीह उर रहमान संगठन मंत्री बाराबंकी,अजहरुद्दीन जिला सचिव बाराबंकी,रफी अहमद नगर अध्यक्ष बाराबंकी,नायाब विधानसभा अध्यक्ष दरियाबाद,
इजहार बाबू खान पूर्व प्रत्याशी बाराबंकी नगर पालिका,सारीब खान,हाफिज अताउर्रहमान,जकी अहमद,अब्बूहुजैफा अंसारी सहित अन्य तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे!

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *