बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। शहर में मोहर्रम की 7 वी का जुलूस मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी के नेतृत्व तथा कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में फजलुर्रहमान पार्क से निकला जिसमें बड़ी तादात में ऊंट घोड़े सहित अलम व ताजिए दार ढोल पटा बाना वाले जुलूस में शामिल होकर हुसैन पाक की याद मे खिराजे अकीदत पेश करते हुए दिखे यह जुलूस घंटाघर से होता हुआ धनोखर तालाब से बेगमगंज सुन्नी करबला पहुंचा वही जगह जगह पर हुसैन पाक को मानने वाले लोगों ने सबील का इंतजाम किया जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग या हुसैन की सदाएं लगा रहे थे जुलूस ए हुसैनी में लोगों ने शरबत बिस्किट आदि तमाम चीजें आम लोगों में बांट रहे थे यह जुलूस शाम 7:00 बजे सुन्नी कर्बला पहुंचा जिसमें पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप पूर्व मंत्री राकेश वर्मा व सदर विधायक सुरेश यादव और विधायक गौरव रावत ,रमन द्विवेदी,प्रदेश अध्यक्ष जमीतुर्राईन सिद्दीक पहलवान तथा व्यापार मंडल के लोगों सहित राजनैतिक पार्टी के नेताओ व अराजनैतिक संगठनों तथा किसान नेताओं सहित मीडिया कर्मी और अनेक विभाग के लोग भी बड़ी तादाद में जुलूस में शामिल हुए वही देर रात्रि जुलूस धनोखर चौराहा ,घंटाघर होते हुए फजलुरहमान पार्क में समाप्त हुआ जुलूस में बड़ी तादाद में पुलिस के आला अधिकारी तमाम पुलिस बल तथा कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए सैकड़ों वारेंटियर ने जुलूस की कमान संभाली जिला प्रशासन द्वारा जुलूस में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से से निगरानी की गई!
जुलूस के मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष ताज बाबा राईन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी, मोहम्मद शोएब राइन महामंत्री मोहम्मद आसिफ एडवोकेट,कोषाध्यक्ष रईसअंसारी,संगठन मंत्री सलमान उर्फ सल्लू,शकील सलमानी,जावेद राइन ,महबूब अंसारी,नसीम खान,वसीम खान,बाबू खान वारसी,सुहैल अहमद अंसारी,करबला कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, दानिश खान, हमीदुल्लाह वारसी सहित हजारों की संख्या में लोग जुलूस में मौजूद रहे!