चुनावी हलचल बाराबंकी

बाराबंकी: संसदीय क्षेत्र का चौमुखी विकास तथा आवाम के चेहरे पर खुशी ही उनका सपना है- तनुज पुनिया

  • पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया का क्षेत्र के प्रति समपर्ण की भावना देखकर,बहुजन समाज पार्टी के समर्थको ने ,कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। राहुल गांधी देश के सर्वमान्य नेता है, पी0एल0 पुनिया एक कर्मयोगी सांसद ही नही विकास पुरूष है जिन्होने अपने कार्यकाल में असंभव को संभव करके दिखाया है। रेलवे क्रासिंग पर ओबरब्रिज, घाघरा नदी पर तटबन्ध, चार हजार गांवो में विद्युतीकरण ट्रामा सेण्टर सहित सैकडो कार्यो की अपने संसदीय कार्यकाल में क्षेत्र को सौगात देकर उन्होने साबित कर दिया है बाराबंकी संसदीय क्षेत्र का चौमुखी विकास तथा आवाम के चेहरे पर खुशी ही उनका सपना है। मै स्वयं व मेरे साथी कांग्रेस पार्टी की नीतिया,े राहुल गांधी के देश प्रेम, त्याग, समपर्ण तथा पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया का क्षेत्र के प्रति समपर्ण की भावना देखकर आज हम सभी बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर विकास पुरूष पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के हाथो कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते है। आज से हमारा हमारे समर्थको का नैतिक धर्म है कि हम जनपद में कांग्रेस का परचम लहराने में अपनी सारी उर्जा लगा दे।
उक्त बाते आज जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा ने अपने साथी तुफैल अहमद प्रधान गनौरा ब्लाक बंकी, शेर बहादुर प्रधान दराहरा ब्लाक बंकी, सन्त कुमार गौतम प्रधान कुसुम्भा ब्लाक देवा एवं उनके समर्थको के साथ बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने के पश्चात सांसद पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात् कही।
जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा तथा प्रधानगणो का कांग्रेस पार्टी में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, मध्य जोन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष तनुज पुनिया ने पार्टी का अंगवस्त्र डालकर पार्टी में स्वागत किया। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि पूर्व बसपा नेता जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा एक उर्जावान, गरीबो के हमदर्द नेता है इन्होने अपने जिला पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान के कार्यकाल मेें आवाम के कष्ट, किसानो के दुख को बहुत करीब से देखा है। आज सात मोहर्रम को जुल्म के खिलाफ हक की लडाई लडने के लिये इन्होने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अपने साथियो के साथ ली है। मै स्वयं तथा जनपद का कांग्रेस संगठन हर तरह से पार्टी में इनके मान सम्मान की रक्षा करेगा। इनके अपने समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी में आने से निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता शिव बहादुर वर्मा का अपने समर्थक प्रधानो के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करने वालो में कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, तनुज पुनिया, सरजू शर्मा, मो0 इजहार सिद्दीकी, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, के0सी0 श्रीवास्तव, विजय पाल गौतम, तौकीर वारसी, सरफुद्दीन, रामचन्दर वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी आदि कांग्रेसजन थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *