- पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे;अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
सदर,गोरखपुर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर की टीम ने तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में एसडीएम सदर नेहा बंधु को मुख्यमंत्री से संबोधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पत्रकार सेराज आलम खजनी को तहसीलदार खजनी के सामने ही भू माफियाओं द्वारा निर्ममता से पिटाई की गई। उसी घटना के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।एसडीएम सदर ने ज्ञापन लेते समय आश्वासन दिया कि पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और जिन लोगों ने पत्रकार पर हमला किया था उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।प्रतिनिधिमंडल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज पांडेय महामंत्री अमित कुमार भारती उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव सुमित कुमार,सूर्य प्रकाश ओझा समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।