गोरखपुर

बाले मियां मेले के दूसरे रविवार को अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

गोरखपुर। हज़रत सैयद सालार मसऊद गाजी मियां अलैहिर्रहमां (बाले मियां) के लगन पर लगने वाले मेले के दूसरे रविवार को चौथी के रूप में मनाया गया। बड़ी संख्या में अकीदतमद बहरामपुर स्थित आस्ताने पर पहुंचे। फातिहा ख्वानी व चादरपोशी की गई। कुछ लोगों ने पलंगपीढ़ी पेश की। मन्नत मांगी गई। कनूरी बनाई।

एक माह तक चलने वाले मेला अपने सबाब पर है। मनोरंजन के सभी समान मौजूद हैं। रविवार को बच्चों ने जहां झूले का मजा लिया, वहीं महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन, गृहस्थी का सामान खरीदती नज़र आईं। रविवार को भी अकीदतमंद आस्ताने पहुंचने को बेकरार रहे। मेले में लगे तमाम तरह के स्टाल पर खाने पीने की चीजों के साथ बच्चों के लिए खिलौने, गुब्बारे व अन्य समान खूब बिके। हलुआ पराठा सभी को खूब भा रहा है। पापड़ी, खाजा, चाट आदि को पंसद करने वालों की तादाद भी कम नहीं है। बच्चों को तरह-तरह के झूले तो, महिलाओं को सजने संवरने की चीजें व खाने पीने के आइटम काफी पसंद आ रहे हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *