गोरखपुर

22 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं का नहीं निकला समाधान

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा गया । इसी संदर्भ में जनपद गोरखपुर में संघ के जिलाध्यक्ष राम नगीना निषाद के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।
विदित हो कि शिक्षामित्रों का समायोजन 2014 में हुआ था जो माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द करते हुए पुनः शिक्षामित्र के पद पर ला दिया था इससे आहत प्रदेश के तमाम शिक्षामित्रों ने अवसाद में आकर अपनी जान को गवा दी जिस को याद करते हुए आज संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मान्य प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा । इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद ने कहा प्रदेश के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में पिछले 22 वर्षों से गांव के गरीब शोषित वंचित किसानों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं । लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्र आज अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, बच्चों की शादी आदि को लेकर चिंतित हैं । प्रदेश के शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है, आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है जिसके कारण प्रदेश में रह रहे शिक्षामित्र परिवार में लगभग प्रत्येक सप्ताह औसतन 1 से 2 लोगों की मृत्यु हो रही है जो कि अत्यंत पीड़ा दायक है । इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए संगठन ने शासन प्रशासन से अपने छह सूत्रीय मांगों को रखा है अगर ए मांगे समय रहते मान ली जाती हैं तो प्रदेश में शिक्षामित्रों की स्थिति कुछ सुधर सकती है ।

हमारी प्रमुख मांगे-

1- नियमावली में संशोधनकर शिक्षामित्रों को पुनः समायोजित किया जाए ।
2- समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा करते हुए सम्मानजनक वेतन दिया जाए ।
3- नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए ।
4- मृतक शिक्षामित्रों को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान की जाए ।
5- टेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए ।
6- मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए मूल विद्यालय में वापस किया जाए एवं महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरांत उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए ।

भवदीय
राम नगीना निषाद
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक
शिक्षामित्र संघ, जनपद
गोरखपुर ।
+919936254614

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *