उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है वैसे वैसे प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कभी पार्टी टिकट लेकर के बहस बाज़ी हो रही है तो कभी सीट न मिलने पर आत्मदाह करने की कोशिश की जा रही है तो कभी एक बड़े नेता के सामने छोटे नेता का पत्ता कट रहा है। आइए नज़र डालते हैं प्रदेश के सियासी गलियारों से निकली कुछ मुख्य खबरों पर….
⭕ रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट नही मिलेगा, बीजेपी आलाकमान का फैसला, लखनऊ की कैंट सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रहीं थीं रीता जोशी-सूत्र
⭕आजम खां जेल में रहकर लड़ेंगे यूपी चुनाव 2022, रामपुर सीट से सपा के उम्मीदवार घोषित।
⭕UP: इमरान मसूद नकुड से लड़ सकते हैं चुनाव, सहारनपुर के कद्दावर नेता का बसपा से कट सकता है टिकट, इमरान मसूद गुरुवार दोपहर तक कर सकते हैं घोषणा-सूत्र, वहीं मसूद अख्तर कांग्रेस में जा सकते हैं वापस- सूत्र
⭕लखनऊ: अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सपा अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने का एलान किया,सीट की घोषणा इसी हफ्ते करेंगे अखिलेश। अभी तक आजमगढ़ से सांसद हैं अखिलेश।
⭕सपा को बड़ा झटका- मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल।