इंदौर। पवित्र हज यात्रा से जिले के हजयात्रियों की वापसी का दौर जारी है। गुरुवार को 140 हजयात्री इंडिगो एयरलाइन से देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उतरे। जहां जिला हज कमेटी के राशिद शेख के नेतृत्व में सभी हजयात्रियों का स्वागत कर उन्हें पवित्र ज़मज़म भी दिया गया और नाश्ता भी करवाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, मधु वर्मा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने हज यात्रियों की आगामी फ्लाइट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
इसी बीच एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के परिजन ने वतन लौटने पर हाजियो का हार फूल के साथ इस्तकबाल किया। हाजियो को अपने बीच पाकर परिजन भावुक हो गए और दौड़कर उनके गले लगा लिया। हाजियों ने सभी को दुआओं से नवाजा ।