बाराबंकी

समस्त क्षेत्र में सफाई करने वालों के दरवाज़े पर लगा गंदगी का अंबार

  • कांग्रेसजनो के साथ बाल्मीकी नगर में वहां के निवासियो से उनकी परेशनियो से रूबरू हुए:पुनिया

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। नगर में साफ सफाई करके स्वच्छ नगर बनाने वाले बाल्मीकी समाज के लोग अपने मोहल्ले की सफाई को तरस रहे है और नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद् अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर निकायो में जिस वार्ड में भी बालमीकी समाज की बस्ती है वहां सफाई कर्मी नियुक्त कर प्रतिदिन साफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे बाल्मीकी समाज के लोग संक्रामक रोगो से बच सके। नगर पालिका परिषद् भगवान बाल्मीकी मन्दिर का जीर्णोधार कराये।
उक्त आशय की मांग जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतो के चेयरमैन/अधिकारियो से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने रविवार को राजकमल रोड संतोषी माता मन्दिर के निकट बाल्मीकी नगर के बस्ती में अपने जनसम्पर्क के दौरान बाल्मीकी समाज के लोगो से वार्ता के पश्चात् की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व सांसद पुनिया ने भगवान बाल्मीकी के मन्दिर मंे पहुंचकर माथा टेककर पूजा अर्चना की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेसजनो के साथ बाल्मीकी नगर में वहां के निवासियो से उनकी परेशनियो से रूबरू हुये और सम्पूर्ण मोहल्ले में गन्दगी का मंजर देखने पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने पूछा कि आप लोग सम्पूर्ण नगर को साफ करते हो लेकिन आप के मोहल्ले में गन्दगी ही गन्दगी है तो बाल्मीकी समाज के लोगो ने अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा कि हमारी बस्ती में सफाईकर्मी की नियुक्ति नही है और समाज के अधिकांश लोग सुबह 4 बजे से ही नगर की सफाई के लिये अपने अपने वार्डो में जहां जिसकी नियुक्ति है चले जाते है ऐसे में यहां सफाई नही हो पाती है और हम लोग गन्दगी में जीने को मजबूर है। बाल्मीकी बस्ती में जनसम्पर्क के पश्चात् पूर्व सांसद डा0 पुनिया ने बाल्मीकी भगवान के मन्दिर मंे पहुंचकर भगवान बाल्मीकी की पूजा अर्चना की। पहली बार बाल्मीकी बस्ती में पूर्व सांसद को देखकर समाज के लोग आश्चर्य में पड गये उन्होने कहा कि एक आप ही ऐसे जनप्रतिनिधि है जिन्होने हम गरीबो की तरफ ध्यान दिया वरना आज तक हर जनप्रतिनिधि वोट मांगने आता है परन्तु उसके बाद हम और हमारा परिवार किस हाल में अपना जीवन यापन कर रहे है कोई देखने वाला नही है इस पर पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया ने उन्हे विश्वास दिलाया कि आपकी हर समस्या की लडाई मै स्वयं तथा कांग्रेस पार्टी लडेगी। जिस पर बाल्मीकी समाज के लोगो ने पूर्व सांसद के जयकारो एवं के गगनभेदी नारो के साथ उन्हे फूल मालाओ से लाद दिया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *