90 से लेकर 2000 तक के दशक में इंदौर में कांग्रेस को जिंदा रखने में जिन लोगों ने काबिले तारीफ अहम किरदार निभाया है उनमें से सबसे ऊपर है पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव।
कोई~सा भी मसला हो ।
जनता और शहर के हक के लिए आंदोलन हो या धरना या जनता के लिए जेल जाना या फिर ज्ञापन देकर अपनी बात रखना उनका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड है। विपक्ष की नाक में दम कर देने वाले देवेंद्र सिंह यादव शहर के नामचीन युवा नेता रहे तो खजराना में अख्तर जावेद को भी वही तमगा हासिल है।
खजराना के देवेंद्र सिंह यादव है अख्तर जावेद।
अख्तर यानि सितारा और जावेद यानि अमर।
बेशक वो कांग्रेस के अमर सितारे है
वही बेबाक और साफगोई छबि से मशहूर।
हंसता~मुस्कुराता नूरानी चेहरा। सबसे मिलनसारी और अपनेपन से मिलना। कांग्रेस के लिए जीना और मरना।
अख्तर जावेद उन खास नेक लोगों में भी शुमार है जो लोगों को आगे बढ़ाते है उनका हाथ खींचते है टांग नहीं।
कई युवा नेताओं के गॉड फादर है अख्तर जावेद।
खजराना में अस्पताल को लेकर आवाज बुलंद करना हो या अतिक्रमण को लेकर जद्दोजहद। अलबत्ता कोई~सा भी मुद्दा हो हमेशा सक्रिय रहते है। सब में बढ़~चक्कर हिस्सा लेते है। विपक्ष तो इनसे होशियार भी रहता है कब क्या बयान दे दे सिर्फ खुदा जानता है।
अपनी बेबाक और साफगोई छवि की वजह से किसी के लाडले तो किसी से जानी दुश्मन है अख्तर जावेद।
जो भी हो मैं इन्हें खजराना के सबसे पुराने और वफादार कांग्रेसियों में शुमार करता हूं जिन्होंने परिस्थिति बदलने से कभी औरों की तरह पाला नहीं बदला। कांग्रेस में टिके रहे। रघु परमार , शेख अलीम से लेकर सत्तू पटेल के दाएं हाथ रहे है अख्तर भाई। सच्चे और वफादार कांग्रेसी।
आज भी कांग्रेस के छोटे से बड़े कार्यक्रमों में बढ़~चढ़कर ना सिर्फ हिस्सा लेते है बल्कि औरों को कांग्रेस से जोड़े रखते है।
खजराना की शान हमारे लाड़ले बड़े भाई
अख्तर जावेद भाई को साल गिराह की मुबारकबाद
अल्लाह आपको इसी तरह अपने दमदार किरदार से सबका लाडला बनाए रखे। आमीन
✍️ जावेद शाह खजराना