बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना को वाहन चालकों का महंगा पड़ गया,
बाराबंकी स्थित हैदरगढ़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान टीएसआई सुनील कुमार सिंह ने कारों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर कार्रवाई करने के साथ 35 से अधिक चालान ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के किए।
सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रभावशाली लक्ष्य निर्धारित किये हैं, लेकिन इस रणनीति की सफलता के लिये कानूनों के सख्त कार्यान्वयन अति आवश्यकता है, सड़क सुरक्षा संबंधी मुद्दा कितना आवश्यक है यह बात हैदरगढ़ चौराहे पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह से सीखा जा सकता है, इनकी कार्यप्रणाली सड़क नियमो की अनदेखी करने वालो पर भारी पड़ रही है, इनका कहना कि सड़क सुरक्षा से संबंधित लक्ष्य निर्धारित करते समय आशावादी बने रहना आवश्यक है, जहाँ कुछ दिन पहले तक ये चौराहा भीषण जाम की समस्या से ग्रस्त रहता था, आज उसी चौराहे पर आमजन यातायात नियमों का पालन करते हुए दिखाई देते हुए नजर आ रहे हैं।