बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। विकास खण्ड मसौली के सभागार मे बी डी ओ डा० सस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन हुआ जिसमें तीन प्रार्थना पत्र आये। प्रार्थना पत्र निस्तारण के निर्देश दिए।
आयोजित ब्लाक दिवस में शिवकुमारी हरिपुरवा निवासिनी ने राशन कार्ड से अपना कटवाने के सम्बन्ध में, लक्षबर बजहा निवासी मोहन कुमार उदयभान अम्बिका प्रसाद आदि ने नाली निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया वही उमेश कुमार इचौलिया ने परिवार रजिस्टर में नाम शामिल करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उक्त शिकायत पत्रो को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित कर्मचारियों को पत्रों को देते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर जेई एम आई प्रमोद कुमार तिवारी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, पंचायत सचिव, संजीव कुमार सिंह, सौम्या सिंह, मोहम्मद आकिब जमाल, जैसराम, प्रताप नरायन,राम प्रकाश वर्मा, एपीओ मोनिका, अनिल दुबे सहित लोग मौजूद थे।