किसी गुनहगार झूठे पाखंडी और जालिम की तरक्की देखकर अल्लाह से मायूस न हो, बल्कि हर हाल में सब्र और अल्लाह का शुक्र अदा करते हुये फरमाबरदारी के साथ जिन्दगी गुजारें..
क्यों कि यह गुनहगार को छूट नहीं है , बल्कि उसकी मंजिल पर मंजिल चढ़ती बुलंदी के साथ अल्लाह ने उसे उतनी ही ऊँचाई से फेकने का इंतेजाम किया हुआ है ताकि जब उस ऊँचाई से नीचे गिरे तो कोई भी हड्डी सलामत न बचें।
आपने देखा नहीं कि जब चराग बुझने को होता है तो किस कदर उसकी लौ तेज हो जाती है, जब 100 वाट का बल्ब अचानक से 200 वाट के उजाले में तब्दील होता है तो समझिये वह अब फ्यूज होने वाला है, ठीक इसी तरह जब सूरज डूबने के करीब होता है तो लोगों के साये बहुत बड़े बड़े नजर आते है यह इशारा है इस बात का कि बहुत जल्द स्याह अंधेरा होने वाला है ।
इसलिये हालात से कभी मायूस न हो कभी हिम्मत न हारे, हौसला रखे हिम्मत और सब्र के साथ जमे रहे, बदलाव क़ुदरत का नियम है जितना ज्यादा अंधेरा होता है सुबह उतनी ही सुहानी होती है।