बाराबकी(अबू शहमा अंसारी)। टिकैतनगर आज नगर पालिका बाराबंकी में सभासद भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे नगर पालिका के सम्मानित सभासद गढ़ मौके पर उपस्थित रहे सभासद गणों के बीच टिकैतनगर के सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ ने बैठक में एक प्रस्ताव रखा की बाराबंकी जिले की सभी नगर पंचायत के सभासद गणों की एक कमेटी बनाई जाये, जिस पर बाराबंकी के सभासद गणों ने अपनी सहमति दी जिससे सभी सभासद गणों की मान और सम्मान एवम समस्याओं को लेकर समस्याओं का निराकरण मिलजुल कर किया जाए और कराया जाए इस बात को लेकर बाराबंकी के सभासद फैसल ने बताया आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभासदों का जिले में संगठन बनना बहुत जरूरी है ताकि हम सभी सभासद भाइयों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या आए आपस में बैठकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान किया जा सके इस मौके पर सभासद अश्वनी शर्मा उर्फ शिवा ने बताया कि सभासदगढ़ किसी भी पार्टी से जीते हो लेकिन हम सभी सभासदगढ़ एक होकर एक दूसरे का साथ देंगे चाहे अधिकारियों से समस्या हो या किसी और प्रकार की हम लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे मौके पर मौजूद रहे सभासदगढ़ ताज बाबा राईन बाबू राईन आलोक वर्मा शिवा कनौजिया शेखर वाल्मीक बृजेश यादव इरफान पंकज कुमार मिश्रा सादिक हुसैन सहित सभासद गढ़ मौजूद रहे!
Related Articles
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने का आह्रान किया गया
रसौली!बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)मुबारकपुर में पूर्व मंत्री/ प्रभारी आर के चौधरी ने राष्ट्रध्वज का वितरण किया और हर घर पर राष्ट्रध्वज फहराने का आवाहन किया और साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया।सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने सभी लोगों को देश की आज़ादी में लोगों द्वारा दिए गये बलिदानों से […]
बाराबंकी: धनोखर के पर्यटन विकास को आगे आए व्यापारी
अबू शहमा अंसारीबाराबंकी : नगर के धनोखर सरोवर के पर्यटन विकास के लिए व्यापारी आगे आए हैं। सरोवर को चक्रतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। अब इसके चारों ओर धार्मिक झांकियों को सजाने का काम किया जाना है। इसी श्रृंखला में सरोवर के तट पर तीन और गुफाएं जन सहयोग से बनाई जाएंगी। […]
बाराबंकी: मानक विहीन तरीके से परोसा जा रहा है मिड डे मिल उड़ाई जा रही धज्जियां
अबू शहमा अंसारीबाराबंकी: मामला तहसील नवाबगंज ब्लॉक बंकी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अतरौरा का है जहां पर मानक विहीन तरीके से विद्यालय के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को मिड डे मिल परोसा जा रहा है मासूम विद्यार्थियों को दी जाने वाली मिड डे मिल योजना की जमकर लूट मचाई जा रही है.सरकारी विद्यालयों में […]