8 की मौत, घायल सात यात्रियों की हालत गंभीर
प्रतापगढ़।
लखनऊ वाराणसी हाइवे पर भीषण हादसा, मासूम बच्ची, तीन महिलाओं समेत 8 की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल। तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार हुए हादसे का शिकार, हादसे के बाद टैंकर भी पलटा। टैंकर से गैस रिसाव की बात आ रही है सामने, मौके पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी को भेजा मेडिकल कालेज। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, न स्ट्रेचर न वार्डबॉय, पुलिस, पत्रकारों और स्थानीय लोगो ने गाड़ियों से घायलों को उतार कर इमरजेंसी में कराया भर्ती। मृतकों की संख्या में हो सकता है और इजाफा, लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार की घटना।