प्रतापगढ़

दुर्गा पंडाल में दलित की पीट-पीटकर हत्या, परिजन बोले- देवी प्रतिमा छूने पर मार डाला, SP ने किया खंडन, FIR में बाइक न देने पर पिटाई का आरोप

प्रतापगढ़ में एक दलित की दुर्गा पंडाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला तब सामने आया जब परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. उनका आरोप है कि जगरूप को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने माता जी को छू लिया था. हालांकि FIR में घटना की वजह बहन काे छोड़ने के लिए बाइक न देना बताया गया है.

घटना 30 सितंबर की है, इससे जुड़ा एक CCTV फुटेज अब सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति को पंडाल में पीटा जा रहा है. मृतक के परिजन का कहना है- पुलिस के दबाव में उन्होंने FIR में बाइक वाली बात लिखवाई है, हकीकत में उसे मूर्ति छूने के कारण पीटा गया था.

जगरूप की जब 2 अक्टूबर को मौत हो गई तो परिजन ने थाने में तहरीर दी. हालांकि परिजन के आरोप और मुकदमे में लिखी शिकायत में अंतर है. एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि रामपूरे गुलाल में पंकज दुबे और राम शिरोमणि मिश्र के घर पर लगे पंडाल को जगरूप देखने गए थे. वहां पहले से मौजूद कुलदीप और संदीप द्वारा कहा गया कि उन्हें बाइक से छोड़ दो. जगरूप ने मना किया तो उनसे मारपीट की गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अभियुक्त फरार हैं. उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

एडिशनल एसपी ने कहा- सोशल मीडिया पर इस घटना के संबंध में एक भ्रामक खबर चल रही है. इसमें कहा जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा को छू लेने के कारण उनसे मारपीट की गई. यह एकदम भ्रामक खबर है. इसका खंडन किया जा रहा है.

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *