बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। थाना समाधान दिवस मे थाना टिकैतनगर के सभी क्षेत्रों से चलकर आई फरियादें जिसमें कुल एप्लीकेशन 9आई जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और फरीयादे की सुनवाई करने के बाद कोतवाल अंगद प्रताप सिंह ने उन्हें शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए राजस्व टीम व पुलिस टीम की संबंधित क्षेत्र में तुरंत ही रवाना कर दिया जिसमें 1 अन्य मामले में जांच के बाद निस्तारण के निर्देश दिए प्रभारी निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह ने बताया कि जितने भी फ़रियाद आई हैं उन एप्लीकेशनओं का ईमानदारी के साथ जांच कर उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा मौके पर मौजूद रही टीम पुलिस मुंशी गर्जन सिंह सिंह दरोगा देवेश कुमार सुखराज सिंह हेड कांस्टेबल अतुल यादव सिपाही अनिल कुमार अभय यादव हेमंत कुमार रामशंकर काजला अतुल यादव गौरव शर्मा रंजीत यादव गणेश गोस्वामी महिला कांस्टेबल हर्षिता दीपका रुचि रीना आदि पुलिस स्टाफ व राजस्व टीम स्वामीनाथ स्वामी श्री पन्ना लाल अभिषेक पांडेय दुर्गेश कुमार अवधेश कुमार आदि राजस्व टीम विकास विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी व कई ग्राम पंचायत के प्रधान गण मौजूद रहे!
Related Articles
समाजवादी पार्टी ही गांव गरीब गुरबत मे रहने वाले लोगों के हक अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है :हाफ़िज़ अयाज़
इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate] बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)समाजवादी पार्टी ही एक इकलौती ऐसी पार्टी है जो हमेशा गांव गरीब गुरबत मे रहने वाले लोगों के हक अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है सभी जात धर्म और संप्रदाय के लोगों के लोगों का सम्मान हमेशा समाजवादी पार्टी में […]
डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं: विधायिका आशा मौर्य
फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायिका आशा मौर्य ने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं।
बेटों को इंसाफ दिलाने के लिए दर दर ठोकरे खाने को मजबूर है लाचार पिता
अबू शहमा अंसारीदेवा /बाराबंकी अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय चेतराम निवासी ग्राम- सैहारा, पोस्ट- जरुवा थाना देवा जनपद बाराबंकी ने अपने पुत्र विजय रावत उम्र लगभग 30 वर्ष जो कि आर्केडियम एसोसिएट कम्पनी में सर्वेयर के पद पर कार्य कर रहा था! वह दिनांक- 18/07/2022. को जनपद गाजियाबाद के प्राथमिक विधालय खोड़ा विकास खंड लोनी में […]