बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान और थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल (फ्लैग मार्च) गस्त करकें दुकानदारों एवं आवागमन करने वालो से सीधा संवाद कर सुरक्षा का अहसास कराया।
क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान और मसौली थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम को मसौली चौराहा और कस्बे में पैदल गस्त करकें दुकानदारों को अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की हिदायत दी।तो वही ढाबों के संचालकों से संवाद करके शराब आदि नशे के सेवन वालों को न रुकने दे। इसके अलावा आवागमन करने वालो से भी संवाद करके सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली।
मौके पर उपनिरीक्षक माया यादव, शमशाद अली, दीवान पप्पू कुमार, सिपाही नागेंद्र, कमलेश, प्रिंस सिंह, नागेंद्र आदि लोग थे।