बाराबंकी

पेयजल एवं जल संरक्षण स्वच्क्षता के तहत बैठक आयोजित

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। जिला पेयजल एव जल संरक्षण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को ग्राम बड़ागांव स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में समुदाय की बैठक न्यू जनरेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने ग्रामीणों को बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल और हर घर जल अभियान के तहत सभी लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में उपस्थित महिलाओ एव पुरुषों को सम्बोधित करते हुए न्यू जनरेशन नई दिल्ली की समन्वयक नेहा ने कहा कि शासन की मंशा है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ एव शुद्ध जल मिले जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पानी टँकी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करगे तभी परिवार को बीमारियाें से बचाया जा सकता हैं। जिससे परिवार के लोग कम बीमार हाेंगे और बीमारी में खर्च होने वाले व्यय से बचा जा सकेगा साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। मयंक ने हर घर जल पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव स्तर पर पानी टँकी के निर्माण के बाद लोगो को शुद्ध जल मिलेगा ।
अरुण कुमार एव अनंत ने जल संचयन पर जोर देते हुए जल के संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की। साथ ही हैंडपंपाें, नलाें और कुओ में ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी उपचारित की बात कही। उन्होंने देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत अपने घर से शुरू करनी होगी। उन्होंने ग्राम पंचायत में तैनात की गयीं जलसख़ियो से कनेक्शन हेतु आधार कार्ड कलेक्ट करने को कहा कनेक्शन फ्री में किये जायेंगे। तथा इंडिया मार्का हैण्डपम्प के पानी की गुणवत्ता की जांच की।
इस मौक़े पर मौलाना सगीर, हलीम अंसारी, मायाराम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, नूरूल आमीन अंसारी, राम ज्योति, आरती यादव, रेखा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *