गोरखपुर। चिलवाताल थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर में धारा 24 का पैमाइश करने गए कानूनगो लेखपाल के कार्यों में भू माफियाओं बाधा उत्पन्न कर पैमाइश करवा रहे तीन भाइयों को मारपीट कर किया घायल भागते समय गले में पहने पीला धातु चैन को मनवड़ छीन कर हुए रफूचक्कर जिसकी सूचना कानूनगो ने अपने आला अधिकारियों को देकर कराया अवगत मौके पर 112 पहुंचकर पीड़ित को थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने का दिया सुझाव पीड़ित पक्ष थाने पर पहुंचकर भू माफियाओं के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर निवासी सुग्रीव यादव राम भजन यादव अजय यादव पुत्र स्वर्गीय राम अवध यादव अपनी पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 883 में स्थित 9 एयर जमीन की पैमाइश करने के लिए धारा 24 करने के लिए प्रार्थना पत्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर को दिया था आदेशों के अनुपालन में कच्चा पैमाइश करने के लिए कानूनगो शत्रुघ्न वर्मा लेखपाल फूलचंद ओबराय ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर पहुंचे खेत की नपाई शुरू ही किए थे तभी ग्रामवासी रामबचन रामकेश व बालकेश पुत्र राम लखन विकास यादव दुर्गेश यादव पुत्र रामबचन बृजेश पुत्र रामकेश अभिमन्यु पुत्र वीरेंद्र कुदाल लाठी डंडा लेकर पहुंच कर सुग्रीव यादव राम भजन यादव अजय यादव पुत्र स्वर्गीय राम अवध यादव को मारपीट कर घायल कर दिए सुग्रीव यादव के गले में पीला धातु चैन लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने तत्काल 112 पर दी 112 की टीम मौके पर पहुंचकर थाने पर पहुंचने की बात कही पीड़ित पक्ष थाने पर प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से न्याय की भीख मांगी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भू माफिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अपने पुलिस जवानों को लगा दिया।
Related Articles
हर कौम कह रही हमारे हुसैन हैं: मौलाना असलम
जिक्रे शहीद-ए-कर्बला महफिलों का दौर जारी गोरखपुर। आठवीं मुहर्रम को मस्जिद व घरों में क़ुरआन ख़्वानी व फ़ातिहा ख़्वानी हुई। इबादतों का दौर जारी रहा। दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया गया। दुआ मांगी गई। कहीं लंगर तो कहीं शर्बत बांटा गया। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन की याद में नौजवानों ने नेकी का काम किया। […]
पीएचसी कौडी़राम की टीम ने बाढ़ से प्रभावित बसावनपुर व भरवलिया मे किया दवा वितरण
कौडी़राम,गोरखपुर।रिंग बांध कटने से प्रभावित बसावनपुर , भरवलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर संतोष वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में एनडीआरएफ की सहायता से डोर टू डोर व बंधों पर शरण लिए लोगों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दवाएं […]
एमएसआई इंटर कॉलेज का चार दिवसीय वार्षिक सीरतुन्नबी जलसा 28 से
गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में 28, 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को वार्षिक सीरतुन्नबी जलसा आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्रों के बीच स्थानीय और राज्य स्तरीय किरात, नात, तकरीर, इस्लामी क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पिछले कुछ वर्षों से वाद-विवाद, पेंटिंग, साइंस क्विज और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिताएं भी शुरू की गई हैं ताकी […]


