गोरखपुर। चिलवाताल थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर में धारा 24 का पैमाइश करने गए कानूनगो लेखपाल के कार्यों में भू माफियाओं बाधा उत्पन्न कर पैमाइश करवा रहे तीन भाइयों को मारपीट कर किया घायल भागते समय गले में पहने पीला धातु चैन को मनवड़ छीन कर हुए रफूचक्कर जिसकी सूचना कानूनगो ने अपने आला अधिकारियों को देकर कराया अवगत मौके पर 112 पहुंचकर पीड़ित को थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने का दिया सुझाव पीड़ित पक्ष थाने पर पहुंचकर भू माफियाओं के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर निवासी सुग्रीव यादव राम भजन यादव अजय यादव पुत्र स्वर्गीय राम अवध यादव अपनी पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 883 में स्थित 9 एयर जमीन की पैमाइश करने के लिए धारा 24 करने के लिए प्रार्थना पत्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर को दिया था आदेशों के अनुपालन में कच्चा पैमाइश करने के लिए कानूनगो शत्रुघ्न वर्मा लेखपाल फूलचंद ओबराय ग्राम देवीपुर टोला दुर्गापुर पहुंचे खेत की नपाई शुरू ही किए थे तभी ग्रामवासी रामबचन रामकेश व बालकेश पुत्र राम लखन विकास यादव दुर्गेश यादव पुत्र रामबचन बृजेश पुत्र रामकेश अभिमन्यु पुत्र वीरेंद्र कुदाल लाठी डंडा लेकर पहुंच कर सुग्रीव यादव राम भजन यादव अजय यादव पुत्र स्वर्गीय राम अवध यादव को मारपीट कर घायल कर दिए सुग्रीव यादव के गले में पीला धातु चैन लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने तत्काल 112 पर दी 112 की टीम मौके पर पहुंचकर थाने पर पहुंचने की बात कही पीड़ित पक्ष थाने पर प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से न्याय की भीख मांगी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भू माफिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अपने पुलिस जवानों को लगा दिया।
Related Articles
शिक्षक दिवस खास: मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पांच साल से नहीं मिला मानदेय
शिक्षक दिवस खास: मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पांच साल से नहीं मिला मानदेय
पैग़ंबर-ए-आज़म ने अल्लाह के पैग़ाम को पूरी दुनिया में पहुंचाया: अफरोज़ निज़ामी
फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग में सजी महफिल गोरखपुर। रविवार को फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी महफिल हुई। अध्यक्षता मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने व संचालन शहजाद अहमद ने किया। नात-ए-पाक मो. फरहान क़ादरी ने पेश की। मुख्य अतिथि कारी मोहम्मद अफरोज़ निज़ामी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी पर अर्श से लेकर […]
नन्हे रोज़ेदार: शाबान व वारिस रख रहे पूरा रोज़ा
गोरखपुर। गर्मी व तेज धूप के बीच जहां बड़े रोज़ा रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं वहीं बहुत से ऐसे नन्हे रोज़ेदार भी हैं जो रमज़ान का पूरा रोज़ा रख कर अल्लाह के फरमान को पूरा करने में लगे हुए हैं। पुराना गोरखपुर गोरखनाथ निवासी शहनाज़ बानो व मोहम्मद हाशिम के आठ वर्षीय […]