गोरखपुर।स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नगर निगम को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने उठाया झाड़ू सड़कों पर चलाया सफाई अभियान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को गोरखपुर आगमन से पहले महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारी व पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए कटिबंध हो गए हैं आज महापौर और नगर आयुक्त के आह्वान पर स्वच्छता महा अभियान चलाकर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया प्रधानमंत्री के आने वाले रूट पर दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर चमकाया जा रहा रोड के बीचों बीच गमलों से सजाया जा रहा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी रात दिन एक करके शहर को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं गोरखपुर वासी भी गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम कर्मचारियों अधिकारियों का भरपूर सहयोग कर रहे आज प्रातः कालीन महापौर व नगर आयुक्त के आह्वान पर गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में महापौर और नगर आयुक्त ने अपने कर्मचारियों के साथ झाड़ू उठाकर नगर को साफ करने में लग गए और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिससे प्रदेश में ही नहीं देश में गोरखपुर टॉप 3 में आ सके महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें इस तरह महापौर और नगर आयुक्त आज झाड़ू उठाकर नगर निगम को स्वच्छ साफ सुथरा बनाने में जुट गए और उनके साथ नगर वासियों ने भी दिया।
Related Articles
बच्चों में पृथ्वी संरक्षण के संस्कार डाले शिक्षक-अभिभावक
वन विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन के ‘विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह समारोह’ उदघाटन सत्र में डीएफओ विकास कुमार यादव ने किया आह्वान सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरखपुर।प्रभागीय वन अधिकारी विकास कुमार यादव ने कहा कि साल दर साल पृथ्वी को लगातार क्षति पहुंच रही जिसका मुख्य कारण जनसामान्य […]
माह-ए-रमज़ान: रोज़ा रखकर पढ़ी नमाज़ मांगी दुआ
पहला रोज़ा गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान में सहरी व इफ्तार का एक अपना ही मज़ा है। ज़िक्र, शुक्र, सब्र, नेमत, रहमत, क़ुरआन शरीफ़ की तिलावत, नमाज़ का वसूल, रोज़े की रूहानियत लेकर एक बार फिर माह-ए-रमज़ान हमारे सामने है। रविवार की सुबह लोगों ने मिलकर सहरी खाई। तहज्जुद की नमाज़ अदा करने के बाद फज्र की नमाज़ […]
गोरखपुर: विजलेंस टीम और विधुत संविदा कर्मी के बीच हाथापाई
गोरखपुर । विधुत उपकेंद्र बक्शीपुर के अंतर्गत तिवारीपुर मोहल्ले में विधुत संविदा कर्मी के घर विजलेंस (एंटी थेफ़्ट थाना) का छापा।छापे के दौरान विजलेंस टीम और संविदा कर्मी के बीच हाथापाई।विधुत संविदा कर्मी अहमद हॉस्पिटल, ऊँचवा में एडमिट।दर्जन भर संविदाकर्मियों का हॉस्पिटल पर जमावड़ा , विधुत कर्मियों में असन्तोष।संविदा कर्मी ने बताया कि उसे टीम […]