गोरखपुर।स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नगर निगम को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने उठाया झाड़ू सड़कों पर चलाया सफाई अभियान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को गोरखपुर आगमन से पहले महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारी व पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए कटिबंध हो गए हैं आज महापौर और नगर आयुक्त के आह्वान पर स्वच्छता महा अभियान चलाकर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया प्रधानमंत्री के आने वाले रूट पर दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर चमकाया जा रहा रोड के बीचों बीच गमलों से सजाया जा रहा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी रात दिन एक करके शहर को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं गोरखपुर वासी भी गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम कर्मचारियों अधिकारियों का भरपूर सहयोग कर रहे आज प्रातः कालीन महापौर व नगर आयुक्त के आह्वान पर गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में महापौर और नगर आयुक्त ने अपने कर्मचारियों के साथ झाड़ू उठाकर नगर को साफ करने में लग गए और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिससे प्रदेश में ही नहीं देश में गोरखपुर टॉप 3 में आ सके महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें इस तरह महापौर और नगर आयुक्त आज झाड़ू उठाकर नगर निगम को स्वच्छ साफ सुथरा बनाने में जुट गए और उनके साथ नगर वासियों ने भी दिया।
Related Articles
ईद के चांद रात में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन बांटेगा सेवइयां, चीनी और ज़रूरी सामान
गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर टीम रमज़ानुल मुबारक़ के पूरे होने और ईद की खुशी में चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सेवइयां, चीनी और ज़रूरी सामान बांटेगा और उनकी दुआएं लेगा। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष माननीय समीर अली ने बताया कि ईद के बाबरकत चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को […]
ओटीएस योजना से विद्युत बकायेदारों को मिलेगा लाभ: मोतीलाल
31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं को बकाया विधुत बिल के ब्याज में मिलेगी 100% की छूट 28 फरवरी तक दो किस्तों में बकायेदार कर सकते हैं अपने विधुत बिल का भुगतान गोरखपुर:हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 23जनवरी// ओटीएस योजना के तहत शुक्रवार को कोतवाली रोड के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के […]
पैगंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए: मौलाना निजामुद्दीन
पैगंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर तशरीफ लाए: मौलाना निजामुद्दीन