नालियां पट्टी हैं जल निकासी हो नहीं रही है संत झूलेलाल नगर चक्शा हुसैन वार्ड नंबर 74 हुसैन चौक अकबरी जामा मस्जिद रोड की दशा ऐसी हो गई है कि जीना मुहाल हो गया अहमदनगर वासियों का।
इसी में रोड भी बन रहा है बारिश भी हो रहा है पीली पीली मिट्टी लोगों को गिरा रही है जरनेटर मोटर की जरूरत है यहां तत्काल पानी निकाल कर दूसरे तरफ डाइवर्ट करें नालियां साफ नहीं हुई नालियां पर्टी है जिसकी वजह से मोहल्ला पूरा जलभराव से ग्रसित है मोहर्रम मतवाली साहब के दरवाजे से अब्दुल्लाह टी स्टाल तक बाई तरफ की पूरी नाली मट्टी से से पटी हुई है तत्काल उसे क्लियर किया जाए तो कुछ आराम मिलेगा जिम्मेदार जो भी अधिकारी हैं चाहे वह जाई हो या सुपरवाइजर हो किसी ने अभी तक पूछा नहीं कि घरों से आप लोग कैसे दैनिक कार्यों के लिए निकलेंगे क्या निराकरण हम लोग करें पूर्व में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में ज्ञापन धरने के माध्यम से नगर आयुक्त को मेयर को जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया था अब मुहर्रम करीब है 20 दिन बाद मोहर्रम शुरू अगर 20 दिन के अंदर मोहल्ला तैयार हो गया तो जुलूस निकालने में आसानी होगी नहीं तो आगे और विकराल स्थिति बनेगी अहमदनगर के रोडो की।