गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बड़े काजीपुर निवासी फैसल जिया नामक युवक लापता होने के दस दिनों बाद भी घर वापस नहीं आ सका है। इसे लेकर युवक के परिजन चिंतित व परेशान हैं। परिजन हर जगह तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया के जरिए भी तलाश के अपील की गई है। परिजन ने फैसल जिया का पता बताने वाले को एक लाख रुपये नगद ईनाम में देने की घोषणा की है। फैसल जिया की आखिरी लोकेशन मऊ जिले के घोसी अमिला एवं भैरोपुर खास के आसपास की है।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बड़े काजीपुर निवासी जियाउल हसन ने तिवारीपुर थाना पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि उनका 23 वर्षीय पुत्र फैसल जिया बीटेक का छात्र है। वह 21 जून 2023 को घर से सुबह नौ बजे किसी काम से मैट कलर की स्कूटी (यूपी32, जेसी 2718) से निकला। उसके बाद से ही उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उसका मोबाइल फोन नंबर 8881808273 भी बंद बता रहा है। सभी रिश्तेदारों के यहां तलाश कर लिया लेकिन फैसल जिया का कहीं कुछ पता नहीं चला।
फैसल जिया के परिजन अपने तमाम रिश्तेदारों में ढूंढ चुके हैं। लापता होने के दस दिनों बाद भी फैसल जिया का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके परिजन दुखी व चिंतित है। फैसल के पिता काफी उदास है। लापता युवक के परिजनों ने गोरखपुर व मऊ जिले की पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। फैसल जिया का पता बताने वाले को एक लाख रुपये नगद ईनाम में देने की घोषणा की है।
पिता जियाउल हसन का मोबाइल नंबर 8756261251, 6393905182
बड़े काजीपुर, गोरखपुर