एक सरफराज खान को अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने से रोकने कितनी साजिश और बहाने बीसीसीआई रच रहा है. कहा जा रहा है कि उनका मैदान के अंदर और बाहर आचरण ठीक नहीं है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में शतक लगाने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा महोदय को हाथ से भड़काऊ इशारा किया था! जबकि यह साफ झूठ है उन्होंने अपने कोच अमोल मजूमदार को इशारा किया था.अमोल मजूमदार ने भी अपना टोपी उतार सरफराज का जोरदार स्वागत किया था. उस मैच में चेतन शर्मा तो थे ही नहीं सलिल अंकोला थे. फिर गोदी मीडिया को यह खबर कौन बाँट रहा है? कह रहें हैं सरफराज खान बहुत मोटा हैं, उनका फिटनेस ठीक नहीं है तो रोहित शर्मा इंडियन टीम में क्या कर रहा है? तुम दुबले पतले हो तो ब्रेडमेन का रिकार्ड तोड़ो और शतकों पर शतक लगाकर दिखाओ. सरफराज खान फिटनेस टेस्ट पास कर चुके है. घरेलू मैचों में उनके रिकार्ड में भारत तो छोड़िये विश्व में कोई नहीं है. ऐसे खिलाड़ी को टीम के बाहर रखने का कारण सिर्फ खेल तो नहीं हो सकता, अब तो खुलकर कहना होगा मुस्लिम है इसलिये साइड किये जा रहें है. गेंदबाजी में सिराज और शमी भी साइड कर दिए जाते अगर लगातार विकेट नहीं लेते. लेकिन बल्लेबाजी में मोहम्मद अज़हर और मोहम्मद कैफ के बाद कोई बड़ा नाम ये लोग देखना नहीं चाहते .क्रिकेट कोई जेंटलमैन गेम तो रहा नहीं, अगर होता तो सभी आईसीसी ट्राफी ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत के पास होता. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अग्रेशन और स्लेजिंग से कई मैच जीता है. भारत के पास गाँगुली के बाद विराट के पास ही यह कला है. और क्या गलत है इसमें? अगर सरफराज शतक लगाकर जश्न मनाता है तो खुश होना चाहिए और उनकी इस प्रतिभा, आक्रमकता को दूसरे देश के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए. पर जय शाह जैसों के रहते सरफराज को मौका नहीं मिलेगा.लेकिन देखना आप आईपीएल में एक दो विकेट लेकर मीडिया में छा जाने वाले तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर किसी दिन ऑलराउंडर के नाम पर टीम में होंगे और रैना की तरह मौके पर मौके मिलते रहेंगे. हाँ पर “खान ” को मौका नहीं मिलेगा!
Related Articles
बाराबंकी: काशिफ़ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बाराबंकी: काशिफ़ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
चेतन सिंह ने कसाब की याद दिला दी: अटेंडेंट
चेतन सिंह ने कसाब की याद दिला दी: अटेंडेंट ।
JaipurMUmbaiExpress #ShootoutInTrain #IndianRailways #News #Hindi #HindiNews #LatestNews #LatestUpdates #ABPNews #India
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशलता के साथ मोहर्रम संपन्न होने पर सभी को दी मुबारकबाद
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशलता के साथ मोहर्रम संपन्न होने पर सभी को दी मुबारकबाद