चुनावी हलचल बाराबंकी

आप कांग्रेस पार्टी को मजबूत करे, नौजवान किसान,गरीब,के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी: नकुल दुबे

  • कांग्रेस पार्टी सदस्यता में नौजवान युवाओं का दिखा जौश:तनुज पुनिया

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)भारतीय जनता पार्टी इतिहास बदलने का काम कर रही है इस मुल्क की आवाम भाजपा के इस पाप को कभी माफ नही करेगी। लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने वालो को सी0बी0आई0, ई0डी0 और आई0टी0 से प्रताडित करने वाली भाजपा सरकार ने सत्ता में बने रहने का अधिकार खो दिया है। इस मुल्क की आवाम का भविष्य कांग्रेस पार्टी के हाथो में सुरक्षित है यही बात मै आपको बताने के लियेे आपके बीच मे आया हूँ। आप कांग्रेस पार्टी को मजबूत करे नौजवान किसान, गरीब, के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवध प्रान्त के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज अपने बाराबंकी प्रवास के तीसरे अन्तिम दिन महादेवा में लोधेश्वर महादेव के दर्षन के पश्चात् सआदतगंज, सिरौलीगौसपुर, ब्लाक के ग्राम सैदनपुर, मैलारायगंज, बदोसराय, पंजरौली, मरौचा में आयोजित जनसम्पर्क एवं अयोजित चौपाल में व्यक्त किये। आयोजित चौपाल की अध्यक्षता मो0 मोहसिन ने तथा संचालन जिला महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी ने किया। उंक्त अवसर पर उर्जावान नौजवान विजय मौर्या तथा शिवम त्रिपाठी ने दर्जनो नौजवानो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मध्यजोन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं संभाावित लोकसभाा प्रत्यााशी तनुज पुनिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नौजवानो का गर्मजोशी से स्वागत करते हुये कहा कि देश की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार ने नौजवानो की जिन्दगी के साथ खिलवाड किया है चुनाव के समय सुनहरे सपने तथा लुभावने वादे दिखाकर नौजवानो का बोट तो ले लिया और सरकार में आने के बाद नौजवानो को पकौडे बेचने की सलाह दे रहे है। सलाना दो करोड नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज नौजवानो को डीलेवरी व्याय बनने की सलाह दे रही है। भाजपा सरकार ने इस देश के नौजवान, किसान, आवाम के साथ -साथ समाज के सभी वर्गो को छलने का काम किया है और आज आजादी तथा देश का इतिहास बदलने का गम्भीर अपराध कर रही है आज युवाओ को आगे आकर भाजपा की गलत परम्परा का विरोध करके हकीकत से आवाम को वाकिफ कराने का काम करना होगा आने वाला कल कांग्रेस पार्टी और आपका है कांग्रेस पार्टी आपके दरवाजे खुशहाली लेकर आयेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आयोजित चौपालो में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालो तथा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्यरूप से पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, राजकुमार लोधी, संजीव मिश्रा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संतोष रावत, सद्दाम हुसेन, प्रेम नरायण उपाध्याय, अरविन्द तिवारी, राहुल राजपूत, सौरभ पाण्डेय, धनन्जय सिंह, पंकज शुक्ला,अताउर्रहमान अंसारी,मो0 जिशान , मो0 अकील अंसारी ,अकील इदरीशी, अमित त्रिवेदी, मो0 इरफान, शिव कुमार वर्मा, बेचन लाल दीक्षित, सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय आवाम और कांग्रेवसजनो ने भागीदारी सुनिश्चित की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *