बाराबंकी

थाना समाधान दिवस मे आयी शिकायतों के सूचिबद्ध करने के प्रवीण कुमार ने दिये निर्देश

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)थाना सफदरगंज मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परीक्षेत्र प्रवीण कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा डायल 112 मे आयी शिकायतों एक थाना समाधान दिवस मे आयी शिकायतों के सूचिबद्ध करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ सफदरगंज थाना मुख्यालय पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार के सामने थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी लवकुश पुत्र गुरुप्रसाद ने संतप्रसाद ,राकेश पुत्रगण सनेही द्वारा मुख्य खड़जा मार्ग पर अतिक्रमण करने की शिकायत की वही चंदवारा निवासी रामसागर पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि मेरे पुत्र विकास की मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के निकट परचून की दुकान है सैफपुर निवासी सुनील पुत्र अंजनी कुमार ने पैसा लिया था जिसे वापस न करने पर थाने के उपनिरीक्षक ने सुलह समझौता करा दिया था लेकिन पैसा आज तक वापस नही मिला। गणेशपुर मजरे उधौली निवासी लवलेश कुमार पुत्र गया प्रसाद ने फरियाद सुनात हुए बताया कि मेरे गाटा नंबर 2685 पर रामफेर व जैसराम ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। गोढ़वा निवासिनी आरती ने दबँगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। लक्षवर बजहा निवासी सरफुद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद ने बताया कि साहब मेरे भाई ने धोखे से मेरी जमीन को अपने नाम करा लिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार एव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा से टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। आला अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ के मोबाईल नम्बर न लिखे होने पर नाराजगी जताते हुए सभी शिकायतकर्ताओ के मोबाईल नम्बर शिकायत पंजिका पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिये।इससे पूर्व अधिकारियों ने पूर्व के थाना समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की जानकारी ली। तथा डायल 112 व थाना दिवस मे आये मामलो को सूचिबद्ध किये जाने के निर्देश दिये । पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया तथा निर्देश दिया कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। अधिकारियों ने शिकायत पंजिका को देखा। लेखपालों को निर्देश दिया कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। इसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना कार्यालय, बैरक, बंदिग्रह, मेस,सीसीटीएनएस का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न की आयी शिकायतों एव डायल 112 पर छ माह के अंदर आयी शिकायतों का आंकलन करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिये।
इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा सहित राजस्व टीम मौजूद रही ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *