गोरखपुर। जिले के अनुदानित, गैर अनुदानित मदरसे व मदरसा मिनी आईटीआई में बुधवार को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम व शानदार तरीके से मनाया गया। छात्र-छात्राओं को योग की महत्ता बताई गई।
मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में प्रधानाचार्य नूरुज्जमा मिस्बाही के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, जमील अख्तर मिस्बाही, मो. नूरुलहोदा बरकाती, शाह आलम, अबुजर नियाजी, इशराक अहमद, मो. शमसुद्दीन, नजरुल हसन, मुजफ्फर हुसैन, शादाबुल हक, मो. नदीम अंजुम, सलीम अहमद, मो. फुरकान सहित मदरसे के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
वहीं मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार में प्रधानाचार्य नजरे आलम कादरी के नेतृत्व में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मदरसे के रियाजुद्दीन क़ादरी, सरफुद्दीन मिस्बाही, रेयाज अहमद, नवेद आलम, इदरीस, कासिम, अनीस सहित छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।