प्रेस विज्ञप्ति
जामिया रिज्विया अहल-ए-सुन्नत
गोला, 21 जून।
गोरखपुर। उपनगर के प्रतिष्ठित मदरसा जामिया रिज्विया अहल-ए-सुन्नत में प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ क़ादरी की निगरानी में विश्व योगा दिवस मनाया गया। मदरसे के सभी छात्रों और शिक्षको ने जोश व खरोश के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मदरसे के शिक्षक मौलाना हामिद अली, क़ारी ग्यासुद्दीन बरकाती, मास्टर मो० अब्बास, मास्टर मो० उमर उर्फ राजू, मास्टर मो० शाहिद रज़ा, मास्टर मो० अफ़ज़ल, मास्टर रमज़ान अली, मुफ्ती शोएब रज़ा, मुअल्लिमा ज़रीना खातून, मोअल्लिमा गुलअफ्शां खातून, मोअल्लिमा हिना बानो, मोअल्लिमा रेशमा बानो आदि छात्रो के साथ योगादिवस में शामिल रहे।