बरेली। आज दरगाह आला हजरत के प्रतिष्ठित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद आकिल रज़वी की निगरानी में विश्व योगा दिवस मनाया गया। जिसमें मदरसे के सभी छात्रों और शिक्षको ने जोश व खरोश के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।
इस मौके पर मदरसे के शिक्षक मुफ्ती अय्यूब खान,मुफ्ती जमील खान,डाक्टर एजाज अंजुम,मौलाना अख्तर,कारी अब्दुल हकीम,मौलाना सययद शाकिर,मास्टर कमाल,मौलाना मुजीब, सययद अनवारुल सादात,मौलाना मोईन,मौलाना अबरारुल हक,मास्टर जुबैर आदि ने छात्रो के साथ योगादिवस में शामिल रहे।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434