प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत, बरेली शरीफ
17/02/2021
आज आज़म नगर में दरगाह- ए-आला हज़रत के सज्जादानशीन व टीटीएस के आलमी सदर मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत (अध्यक्षता) में जश्न-ए-गरीब नवाज़ मनाया गया । अंजुमन ख्वाज़ा रज़ा चिश्तिया कमेटी की जानिब से महफ़िल का आगाज़ बाद नमाज़ ए ईशा हुआ । यहाँ मौलाना आसिफ रज़ा ने तिलावत-ए-कुरान और मौलाना अशरफ रज़ा ने नात-ओ-मनकबत का नज़राना पेश किया । सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि हिन्द में इस्लाम फैलाने वाली कोई जात नाम है तो वो गरीब नवाज़ है । आपने बिना किसी भेदभाव हमेशा दीन दुःखियों की मदद की और आज भी आपके दर से सारी दुनिया फ़ैज़ पा रही है । हिंदुस्तान में यही वो दर है जहाँ हर वक़्त लोगो की दुआएं कुबूल होती है । माहे रजब की फ़ज़ीलत बयान करते हुए कहा कि यह महीना बड़ी बरकत वाला है । इसी महीने में मोमिनों को नमाज़ का तोहफा मिला । इसी महीने की 26 वी शब को शब-ए-मेराज हुई । इस रात मुसलमान अल्लाह की ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करें ।
मुफ्ती गुलफाम रामपुरी ने अपनी तक़रीर में सभी लोगो को ताक़ीद करते हुए कहा कि बुजुर्गों के बताए रास्ते पर चलकर ही सच्ची कामयाबी हासिल की जा सकती है । अगर हमे दुनिया मे कामयाब होना है तो अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थाम ले । नमाज़ों को उनके वक़्तों पर अदा करें ।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज़म नगर के अलावा ठिरिया निजावत खान में भी जश्न मनाया गया । आज़म नगर में गौसो ख्वाज़ा रज़ा चिश्तिया कमेटी के अमन रज़ा, तौसीफ रज़ा, मोहम्मद रज़ा, दानिश रज़ा ने व ठिरिया में गौहर खान ने सज्जादानशीन का फूलो से जोरदार स्वागत किया । आखिर में फातिहा के बाद मुफ़्ती अहसन मियां ने सभी लोगो के लिए ख़ुसूसी दुआ की ।
इस मौके पर ने शाहिद नूरी, अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, सय्यद फैज़ान नूरी, नासिर कुरैशी,औरंगज़ेब नूरी, मंज़ूर खान, ताहिर अल्वी, सुहैल रज़ा, ज़ोहिब रज़ा, अश्मीर रज़ा, काशिफ रज़ा, साजिद रज़ा, सय्यद फरहत रज़वी, साकिब रज़ा, शाद रज़ा, अदनान रज़ा, आसिफ नूरी, आलेनबी, सय्यद माजिद, गौहर खान, सय्यद एजाज़, नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे ।
नासिर कुरैशी
दरगाह आला हज़रत
9897556434