उत्तर प्रदेश

चलो आले रसूल की ज़ियारत करने: 16 फरवरी 2021 रंगीला नगर ज़िला खीरी

आले रसूल आले नबी औलादे अली औलादे ग़ौसे आज़म पीर इब्ने पीर मख्दूम इब्ने मख्दूम गुले गुलज़ारे वाहिदियत जाने आफ़ते राफ़ज़ीयत बीवी ज़हरा के चमन के फूल यानी कि आले रसूल जन्नती फूल जिगर गोशाए बतूल हज़रत अल्लामा व मौलाना अश्शाह मीर सरकार सैय्यद सुहैल मियां वाहिदी
साहब नायब सज्जादा नशीन खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया बिलग्राम शरीफ की आमद आमद है आप हज़रात से गुज़ारिश है ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुँचें हज़रत के मुबारक चेहरे की ज़ियारत करें अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा करें और हज़रत के दामन से वाबस्ता हो जाएं

दामन पकड़के हज़रते सैय्यद सुहैल का
जन्नत में झूमते हुए जाएंगे वाहिदी

चेहरा लगे सुहाना सैय्यद सुहैल मियां का
हर सुन्नी है दीवाना सैय्यद सुहैल मियाँ का

मेरा दिल और मेरी जान सुहैलेमिल्लत
आपसे है मेरी पहचान सुहैलेमिल्लत

  • मोहम्मद दानिश अली वाहिदी
  • मोहम्मद दानियाल रज़ा वाहिदी
  • मोहल्ला सैय्यदवाड़ा खीरी टाउन
  • 7398250712

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *