हरदोई। शिक्षको की मेहनत और हिम्मत के चलते सूबे की शिक्षा समूचे देश के लिए मिसाल साबित होती जा रही है।मिशन कायाकल्प एक नज़ीर बनता जा रहा। आने वाला कल शैक्षिक माहौल के लिए और बेहतर बने,इसके लिए सभी को ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभाना होगा।
बीईओ बावन आईपी सिंह ने सोमवार को कई विद्यालयो का निरीक्षण किया।प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंचे श्रीं सिंह ने शिक्षिकाओ और शिक्षको से उनके दायित्वों पर सवाल किए।कहा कि शैक्षिक माहौल और बेहतर बने,सभी को और मेहनत करनी होगी।बीईओ ने कहा कि मिशन कायाकल्प नज़ीर बनता जा रहा है। सरकार ने जिस मंशा के तहत इस मिशन की नीव रखी, सभी को उस पर खरा उतरते हुए बेहतरीन कल का आगाज़ करना है। बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए मिशन प्रेरणा, दीक्षा -रीड एलांग एप,शैक्षिक माहौल और साफ-सफाई को परखा।एक मार्च से कक्षाओ के संचालन को लेकर प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान शिक्षिका अर्षिता सैनी की कला को सराहा।प्रधानाध्यापिका ने बीईओ को अपने प्रयासो पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।इस दौरान रसोइयों से बातचीत करते हुए उन्हे उनके दायित्व समझाए।इस दौरान शिक्षिका रेहाना नसरीन, रुचि पुरी व शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी मौजूद रहे।