सांडी हरदोई
सांडी कस्बे में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक जंगली तेंदुआ कस्बे के बिजली पावर हाउस में आ गया पावर हाउस के अंदर कबाड़ बिन रहे एक व्यक्ति ने उसे बैठा देखा इसके बाद लोगों को सूचना दी सूचना के बाद लोग पावर हाउस की तरफ तेंदुए को देखने दौड़े इससे घबराए तेंदुए ने एक मकान में घुसकर शरण ली तेंदुए उसी मकान में रह रहे सुनील बाजपेई पर हमला बोल दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया उसी मकान में रह रहे 4 परिवारों ने ऊपरी कमरे में दुबक कर अपनी जान बचाई मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी ने अपने संसाधनों से उस घर के बाहर जाल लगाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे लोग अपने निजी संसाधनों से घर में दुबके परिवार को कंजरो के जरिए सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला घायल सुनील बाजपेई को पुलिस ने अपनी गाड़ी से सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है इस मौके पर भारी तादाद में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोग तमाशबीन बने रहे मौके पर फोर्स कम होने के कारण लोग काफी भीड़ लगाए रहे कुछ देर के बाद बिलग्राम की फोर्स ने मोर्चा संभाला और लोगों को दूर भगाया खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी विश्वस्त सूत्रों ने बताया की तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष टीम लखनऊ से बुलाई जा रही है जो उसे पकड़ने का कार्य करेगी फिलहाल लोगों ने काफी दहशत पाई जा रही है