हरदोई।अच्छा हो,और अच्छा किया जाए।बच्चो को उनका कल अच्छा मिल सके,इसी को ध्यान मे रखते हुए शिक्षको को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी। तभी प्रेरक विद्यालय और प्रेरक ब्लाक का सफर पूरा किया जा सकता है।
एआरपी अभिषेक तिवारी सोमवार को प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंचे।श्री तिवारी ने विद्यालय की शिक्षिकाओ की नवाचारी गतिविथियो को देखते हुए कहा कि इसी तरह हौसला बनाए रखना,किसी के रोकने-टोकने से हिम्मत नही हारना।एआरपी श्री तिवारी ने आगे कहा कि और अच्छा करने की कोशिश करो।इसकी कतई परवाह मत करना कि सामने वाला क्या बोल रहा है।उन्होने अपने साथ हुए कई वाक्यो को साझा करते हुए बताया कि उन्होने किसी के कहने-सुनने पर नही बल्कि अपने ज़मीर की आवाज़ पर काम किया, जिसका अच्छा नतीजा भी मिला।प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिकाए बच्चो के हक मे और भी अच्छा करने का जज़्बा रखती है। इस पर एआरपी ने कहा कि अपना हौसला बनाए रखे,हौसलो को पंख दे,तभी प्रेरक विद्यालय से लेकर प्रेरक प्रदेश बनाने का सफर पूरा किया जा सकता है।बैठक मे शिक्षिका वन्दना गुप्ता,रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी व रुचि पुरी मौजूद थी।