धार्मिक

इस्लामी साल का सातवां महीना है रजब, कई एक महत्तवपुर्ण तिथीयाँ हैं इस मे

माह-ए-रजब में फतह जंग-ए-खैबर, मुसलमानों के चौथे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अली रज़ियल्लाहु अन्हु का यौमे पैदाइश मनाया जाता है| जब कि इसी माह की 27वी तारीख की रात को नबी ए करीम की मेअराज हुई

इस के इलावा बहुत सारी हस्तियों का उर्स-ए-पाक मनाया जाता है…

  • हज़रत ख़्वाजा उवैस करनी अलैहिर्रहमां
  • हज़रत हसन बसरी अलैहिर्रहमां
  • हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ अलैहिर्रहमां
  • हज़रत शैख़ शम्सुद्दीन तबरेजी अलैहिर्रहमां
  • सहाबिए रसूल हज़रत सैयदना अब्बास इब्ने अब्दुल मुत्तलिब रज़ियल्लाहु अन्हु
  • हज़रत इमाम अबू ईसा मोहम्मद बिन ईसा तिर्मिजी अलैहिर्रहमां
  • उम्मुल मोमिनीन हज़रत सैयदा जैनब बिन्त जहस रज़ियल्लाहु अन्हा
  • हज़रत सैयद सालार मसूद गाजी मियां अलैहिर्रहमां
  • हज़रत सैयदा जैनब बिन्त अली रज़ियल्लाहु अन्हा
  • हज़रत सैयदना इमाम जाफ़र सादिक रज़ियल्लाहु अन्हु
  • हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ रज़ियल्लाहु अन्हु
  • सहाबिए रसूल हज़रत सईद बिन हारिस रज़ियल्लाहु अन्हु
  • हज़रत इमाम याहया नौवी अलैहिर्रहमां, सुल्तान-ए-इस्लाम
  • सहाबिए रसूल कातिबे वही हज़रत सैयदना अमीर मुआविया रज़ियल्लाहु अन्हु
  • हज़रत इमाम सैयदना मूसा काज़िम रज़ियल्लाहु अन्हु
  • हज़रत अबुल कासिम जुनैद बगदादी अलैहिर्रहमां
  • हज़रत सैयदना इमाम मुस्लिम बिन हज्जाज अलैहिर्रहमां
  • सदरुल उलेमा हज़रत अल्लामा तहसीन रज़ा खान बरेलवी अलैहिरर्हमा
  • हज़रत अल्लामा क़ाज़ी सना उल्लाह पानीपती अलैहिर्रहमां
  • मुगल बादशाह शाहजहां अलैहिर्रहमां

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *