- शहर क़ाज़ी लाडनू नियुक्त होने पर हज़रत क़ारी रोशन खान दायमखानी को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के ट्रस्टियों, सदस्यों, क़ाज़ियों, सहयोगियों, समाजसेवियों और शहरवासियों की जानिब से ढेर सारी मुबारकबादियां पेश की गईं और मुबारकबादियों का यह सिलसिला निरंतर जारी है
जयपुर, लाडनू । शहरिया बास स्थित दारूल उलूम गुलशने मुस्तफ़ा के संस्थापक व संचालक हज़रत क़ारी रोशन खान दायमखानी को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की ओर से लाडनू शहर का क़ाज़ी नियुक्त किया गया।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन हमदर्दे क़ौम व मिल्लत, राष्ट्रप्रेमी, हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि जीएएफ़ सरकार व नीति आयोग द्वारा मानयता प्राप्त है। इसके अनेकों उद्देश्य हैं। भारत भर में जगह जगह मुफ़्ती/ नायब मुफ़्ती (यानी क़ाज़ी-ए-शर’अ़) और क़ाज़ी/ नायब क़ाज़ी (यानी क़ाज़ी-ए-निकाह) नियुक्त करना भी इसमें अंकित है।
हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि क़ाज़ी अधिनियम 1880 का विस्तार प्रथमतः केवल फोर्ट सेंट जार्ज के व इसी अधिनियम का 1970 के विनियम सं. 2 की धारा 2 और अनुसूची द्वारा (15-10-1970 से) लक्षद्वीप संघ राज्यक्षेत्र पर और 1968 के अधिनियम सं. 26 की धारा 3 और अनुसूची द्वारा पांडिचेरी संघ राज्यक्षेत्र पर विस्तार किया गया है। उक्त अधिनियम का विस्तार राजस्थान और देश के अनेकों राज्यों पर नहीं है। इसलिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन द्वारा क़ानूनी व शरई तौर पर नियुक्त, शहर क़ाज़ी, हज़रत क़ारी रोशन खान दायमखानी, निवासीः शहरिया बास, लाडनू, ज़िला नागौर, लाडनू शहर में निकाह पढ़ाने के लिए वैध हैं।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से शहर क़ाज़ी नियुक्त होने पर हज़रत क़ारी रोशन खान दायमखानी को मुबारकबादी देने वालों का तांता बंध गया है। जिनमें प्रमुख तौर से, एडवोकेट शरीफ़ खान, एडवोकेट गुलशेर खान, एडवोकेट मनवर मोनू खान, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हुसैन खान, हाजी आसिफ खान अध्यक्ष एआईएम, सुरेश खिंची पार्षद बीजेपी, इरफान खान पार्षद कांग्रेस, रियाज़ मोहम्मद खान, ठेकेदार उस्ताद खान, मास्टर रणजीत खान, पूर्व पार्षद आरिफ खान मोयल, पूर्व पार्षद इब्राहिम खान मलकान, सुभाष शर्मा, मास्टर उस्मान खान, डॉक्टर असलम खान, राजू जी किशोर, फारुक़ शेख़, मौलाना सग़ीर अहमद मिस्बाही, हाफ़िज़ लईक अहमद बरकाती, हाफ़िज़ इम्तियाज़ अहमद, मौलाना अहमद रज़ा, हाफिज इक़बाल अशरफी, शहर क़ाज़ी जालना, मौलाना अल्लाह बख़्श अमजदी, शहर क़ाज़ी कानपुर, मौलाना अकरम रज़ा मदनी, धर्मानंद, नांदेड़ क़ाज़ी, मौलाना क़ैसर रज़ा ईस्माइली, शास्त्री नगर, जयपुर क़ाज़ी, मौलाना अमानुर्रहमान रज़वी, लंकापुरी, जयपुर क़ाज़ी, मौलाना अबदुल हमीद नूरी आदि हैं।