राजस्थान

पैग़म्बर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अस्दक़ी

जयपुर। पिछले दिनों गाज़ियाबाद के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में अभद्र भाषा, आपत्तिजनक टिप्पणी और भड़काऊ बयान दिया था जिसके कारण देश के करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग तेज़ पकड़ने लगी है।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार भारत के अनेकों स्थानों के थानों में जाकर नरसिंहानंद पर एफआईआर दर्ज करवाकर गिरफ्तारी की मांग कर रही है। कल जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है और आज थाना भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर में भी फाउंडेशन की टीम पहुंची और नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज करवाया।

थाना भट्टा बस्ती शास्त्री नगर के थानाधिकारी राजेंद्र ने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम से आधे घंटे तक बात चीत की और देश हित और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एफआईआर की मांग को स्वीकार कर लिया। उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेकर अपना हस्ताक्षर किया और थाना की मोहर लगाया और कार्रवाई के लिए एक पुलिस अधिकारी को ऑर्डर दिया।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि पैग़म्बर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी जाति धर्म और समुदाय का क्यों न हो। हम अपनी नबी की मोहब्बत में जीते हैं और उन्हीं की मोहब्बत में मरते हैं।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जयपुर शहर अध्यक्ष सुलेमान अली सुलेमानी ने कहा कि हमारा फाउंडेशन किसी भी सूरत में किसी को भी देश में अशांति नहीं फ़ैलाने देगा और पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का अपमान करने वाला बख़्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग पिछले समय से लगातार कर रहा है और उस समय तक करता रहेगा जब तक इसकी गिरफ्तारी न हो जाए।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के शास्त्री नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अमानुर्रहमान रज़वी ने कहा कि हमारे नबी संसार की हर चीज़ से प्यारे हैं और उनका दो कौड़ी का आदमी अपमान कर दे और हम चुप चाप बैठ जाएं, ऐसा हर्गिज़ नहीं हो सकता है। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी करने वालों को कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

थाना भट्टा बस्ती शास्त्री नगर में यति नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज करवाने वालों में मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, सुलेमान अली सुलेमानी, मौलाना मोहम्मद अमानुर्रहमान रज़वी, रेहान रज़ा क़ादरी, मोहम्मद मुश्ताक रज़वी, मौलाना आबिद रज़ा, मोहम्मद अयान सुलेमानी आदि थे। थाना भट्टा बस्ती शास्त्री नगर के थानाधिकारी राजेंद्र ने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम से आधे घंटे तक बात चीत की और देश हित और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एफआईआर की मांग को स्वीकार कर लिया। उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेकर थाना की मोहर लगा दिया और कार्रवाई के लिए एक पुलिस अधिकारी को ऑर्डर दिया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *